विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
जमुई जिले के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के बटिया घाटी स्थित पिपरा मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ए. एल. न्यूज़)। बिहार के जमुई जिले के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के बटिया घाटी स्थित पिपरा मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। फिर इसकी सूचना चंद्रमंडीह थाने को दी गई। वहीं, सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया। मृतकों की पहचान बंगाल के बर्दवान जिले के कांक्सा थाना क्षेत्र के मलानटिकी फाड़ी निवासी सुभम कुमार मंडल और मुकुल मिलन के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, मुकुल मिलन देवघर में रहकर एमआर की एक कंपनी में काम करता था। जबकि सुभम कुमार मंडल दुर्गापुर में ही एक कंपनी में काम करता था। दोनों आपस में दोस्त बताए जा रहे हैं, जो किसी काम को लेकर बाइक से पटना गया था। लेकिन पटना से वापस घर लौटने के दौरान सोमवार की सुबह चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के बटिया घाटी स्थित पिपरा मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, घटना के बाद अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया। पुलिस दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर पूरे मामले की छानबीन जुट गई है। घटना को लेकर चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवक की मौत होने की सूचना मिली है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है। साथ ही पुलिस अज्ञात वाहन की भी पहचान करने के लिए प्रयास कर रही है।