बेतिया संपादकीय डेस्क से मोहन सिंह की रिपोर्ट :
लोहियारिया पंचायत में मनरेगा के तहत पुरानी फोटो (गेंहू की फसल लगी घेरे में) से बनाई जा रही फर्जी हाजरी
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिमी चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए. एल. न्यूज़)। चनपटिया प्रखंड अंतर्गत लोहियारिया पंचायत में मनरेगा के तहत पुरानी फोटो (गेंहू की फसल लगी घेरे में) से बनाई जा रही फर्जी हाजरी। लघु नहर सफाई योजना में बनाई जा रही 60 मजदूरों की फर्जी हाजरी। सबसे बड़ा सवाल-क्या स्थलीय जांच कर होगी कार्रवाई..? लोगों ने फ़र्ज़ीवाड़ा कर हो रहे सरकारी ख़ज़ाने की लूट के लिए शासन और प्रशासन दोनों को जिम्मेवार माना है।