AMIT LEKH

Post: दस वें दिन हुई गंडक प्रोजेक्ट की विद्युत व्यवस्था नियमित रूप से बहाल

दस वें दिन हुई गंडक प्रोजेक्ट की विद्युत व्यवस्था नियमित रूप से बहाल

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

भीषण गर्मी में लोगों ने राहत की ली सांस

एक जून से थी नेपाल से विधुत आपूर्ति ठप

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम कहा “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए. एल. न्यूज़)। जल संसाधन विभाग गंडक प्रोजेक्ट में विद्युत व्यवस्था दस वें दिन पूरी तरह नियमित रूप से बहाल कर दी गई है। बतादें वाल्मीकिनगर स्थित गंडक प्रोजेक्ट में विद्युत आपूर्ति नेपाल से की जाती है। लेकिन नेपाल से मिलने वाले विद्युत लाइन गंडक बराज स्थित 36 नम्बर चौक के समीप 4 पोल ट्रांसफार्मर के ऊपर विशालकाय सेमल का पेड़ एक जून को आए तूफान में गिर गया था।जिसकारण नेपाल से मिलने वाला विद्युत आपूर्ति बंद हो गई थी। लेकिन 10 वें दिन विधुत आपूर्ति पूरी तरह से बहाल हो गई है। जिससे पड़ रही भीषण गर्मी में लोगों ने राहत की सांस ली है। बतातें चलें कि वाल्मीकिनगर के प्रोजेक्ट एरिये के जलसंसाधन कॉलोनी का एक बड़ा हिस्सा उपरी शिविर 3 नम्बर व ई टाइप कॉलोनी में पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से पीएचईडी के द्वारा सप्लाई पर ही निर्भर है। जो बिजली के बिना पूरी तरह से काम करना बंद कर दिया था।लेकिन वैकल्पिक व्यवस्था से अल्प समय के लिए जलापूर्ति की जाती थी, जो भीषण गर्मी में नाकाफी था। बहरहाल अवर प्रमण्डल पदाधिकारी और कनीय अभियंता के अथक प्रयास से विधुत आपूर्ति पूर्ण रूप से गंडक प्रोजेक्ट में बहाल कर दी गई है।

Comments are closed.

Recent Post