AMIT LEKH

Post: बिजली विभाग की लचर व्यवस्था के खिलाफ उपभोक्ताओं ने किया अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन

बिजली विभाग की लचर व्यवस्था के खिलाफ उपभोक्ताओं ने किया अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

 

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए. एल. न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित पशु अस्पताल के मुख्य द्वार पर मंगलवार को लतौना दक्षिण पंचायत वार्ड नंबर 10 एवं 11 के सैकड़ो महिला व पुरूष बिजली उपभोक्ताओं के द्वारा बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना दिया है। धरना में शामिल उपभोक्ताओं ने बताया कि विगत दो बर्षो से बिजली की लचर व्यवस्था से दोनों वार्ड के उपभोक्ता परेशान हैं। वार्ड में एक तार को नही बदला गया। मेंटनेस के अभाव में जर्जर तार लटके होने के कारण बिजली गुल और लो वोल्टेज की समस्या से परेशानी लगातार बढ़ रही है। शिकायतों के बाद भी स्थिति नहीं सुधर रही है। लो वोल्टेज की समस्या की शिकायतों को अधिकारियों द्वारा अनदेखी की जा रही है। वहीं, जब बिजली बंद रहने की जानकारी के लिए उपभोक्ताओं विभागीय अधिकारी को फोन लगाते हैं तो अधिकारी फोन नहीं उठाते हैं। शहर हो या गांव 24 घंटे बिजली सप्लाई करने के बिजली कंपनी के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। शहर में थोड़ी बारिश या फिर लाइटनिंग भी हो जाए तो बिजली गुल हो जाती है। बड़ी बात ये है कि अगर मौसम ठीक भी रहे तो फाल्ट के कारण लाइन गुल करने की बात कही जाती है। उपभोक्ताओं का आरोप था कि बिजली विभाग के अभियंता और कर्मी की मिलीभगत से जानबूझकर ऐसा किया जा रहा है। मौके पर पैक्स अध्यक्ष कौशल यादव,श्यामा देवी,विष्णुदेव सरदार,रीता देवी,दुलारी देवी,अगरचन्द्र सरदार,संजय सरदार,राजकुमार सरदार सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे। पूछने पर बिजली विभाग के जेई राकेश कुमार ने बताया कि उपभोक्ताओं का आरोप वेबुनियाद है हाल में ही
दोनों वार्ड मेंटेनेंस का कार्य पूरा हो चुका है। उनलोगों का कहना है केवल का पावर बढ़ाने के लिए। तीन दिन अंदर नया केवल लगा दिया जाएगा।

Recent Post