जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
अनुमंडल क्षेत्र के थल्हा गढ़िया उत्तर वार्ड- 6 में कॉमरेड रामलखन यादव की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए. एल. न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के थल्हा गढ़िया उत्तर वार्ड- 6 में कॉमरेड रामलखन यादव की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
जिसकी अध्यक्षता दिलीप यादव ने की। सभा को संबोधित करते हुए माले जिला सचिव कॉमरेड जयनारायण यादव ने कहा कि 1 जनवरी 1957 में किसान परिवार में जन्में कामरेड रामलखन यादव वामपंथी विचार धारा से प्रेरित हो कर सामंती ताकतों के खिलाफ हाशिये पर खड़े गरीब मजदूरों का आवाज बुलंद करने का काम किया। उन्होंने 1980 के दशक में आईपीएफ में सक्रिय होकर 1982 में सैकड़ों एकड़ सीलिंग वाली जमीन पर पर्चाधारी गरीब भूमिहीन परिवारों को त्रिवेणीगंज प्रखंड अंतर्गत उत्तर पश्चिम भाग जरैला, खोरिया मिशन , दुलारी, दुबियाही आदि गांवों में बसाने का काम किये। जमीन आंदोलन के चर्चित चेहरा हमलोगों को छोर कर चले गए। उन्होंने कहा कॉमरेड रामलखन यादव के चले जाने से भाकपा माले को अपूरणीयक्षति हुई है। श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए किसान महासभा के जिलाध्यक्ष कॉमरेड अच्छेलाल मेहता ने कहा कि भाकपा माले जिला कमिटी सुपौल कामरेड रामलखन के परिवार के इस दुख के घड़ी मे साथ है। इस दौरान माले कार्यकर्ताओ ने गगनभेदी नारो के साथ कॉमरेड रामलखन यादव को याद किया। मौके पर उपस्थित खेग्रामस जिला सचिव जन्मजय राई, डा. अमित चौधरी, मोहम्मद मुस्लिम, कृपानंद यादव, चंदा देवी, पूर्व सैनिक लालचंद यादव, सुरेश मंडल, बुद्धू उड़ाव,शिवनारायण यादव ज्ञानदेब यादव आदि बड़ी संख्या मे मौजूद थे।