AMIT LEKH

Post: पुराने जमीनी विवाद में भाई ने भाई को मारी गोली, मौत

पुराने जमीनी विवाद में भाई ने भाई को मारी गोली, मौत

विशेष ब्यूरो दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

घटना अक्रोशित ग्रामीणो ने गांव में ही शव को रखकर जमकर किया प्रदर्शन

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ए. एल. न्यूज़)। राजधानी पटना के शाहपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर दियारा में मंगलवार को भाई ने भाई को गोली मार दी। घटनास्थल पर ही भाई की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। वारदात के बाद गुस्साए लोगों ने गांव में ही शव को रखकर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोग हत्यारे भाई के गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी प्रभारी विक्रम सिहाग ने बताया कि घटना के बाद एक टीम गठन करके हत्यारे भाई की तलाश में छापेमारी की जा रही है। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी का माहौल कायम है। घटना का कारण आपसी पारिवारिक विवाद और जमीनी विवाद बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार शाहपुर थाना के माधोपुर द्वारा गांव में झूलन राय एवं उनके मौसेरा भाई के बीच जमीनी विवाद को लेकर वर्षों से आपसी कलह चला रहा था। इसी बात को लेकर मंगलवार को बात इतनी बढ़ गई की झूलन राय के मौसेरे भाई ने गांव में दूध दुहने के क्रम में उनपर गोली चला दी। झूलन राय को दो गोली लगी और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिए। घटना के बाद मौसेरा भाई मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और लोगों ने इसकी सूचना शाहपुर थाने को दी। सूचना मिलते ही शाहपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और झूलन राय के शव को अपने कब्जे में लेकर दानापुर अनुमंडल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।बताया जा रहा है कि झूलन राय को मौसेरा भाई ने दो गोली मारी थी। इस मामले में शाहपुर थाना में दो भाइयों को हत्या का आरोपी बनाते हुए आवेदन दिया गया है। घटना के बाद शाहपुर थाने के द्वारा पुलिस टीम का गठन करके छापेमारी की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस मामले को लेकर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर कई बार आपस में झड़प भी हो चुकी थी। आसपास गांव के लोगों ने समझा बूझकर मामला शांत कराया था। इसके बावजूद भी दोनों लोगों के बीच तनाव बनी हुई थी।

Recent Post