AMIT LEKH

Post: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI एजेंट हत्याकांड ने पकड़ा तूल

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI एजेंट हत्याकांड ने पकड़ा तूल

बेतिया संपादकीय डेस्क से मोहन सिंह की रिपोर्ट : 

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI एजेंट हत्याकांड के आरोपी की भारत नेपाल के सीमावर्ती पूर्वी चंपारण जिला के हरैया थाना क्षेत्र से अपहरण और नेपाल में मुठभेड़ का मामला अब तुल पकड़ता नजर आ रहा है

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए. एल. न्यूज़)। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI एजेंट हत्याकांड के आरोपी की भारत नेपाल के सीमावर्ती पूर्वी चंपारण जिला के हरैया थाना क्षेत्र से अपहरण और नेपाल में मुठभेड़ का मामला अब तुम पकड़ता नजर आ रहा है। मामला चाहे जो भी हो यह एक गंभीर जांच का विषय है। सूत्रों के अनुसार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए भारतीय नागरिक का हरैया (बॉर्डर )से करीब 60 घंटे तक गायब होने और 6 घंटे बाद नेपाल में मुठभेड़ मामला ने अब तूल पकड़ लिया है। हरैया के बब्लु पासवान अपहरण मामलें में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, राष्ट्रपति भवन से लेकर विदेश मंत्रालय ने संज्ञान ले लिया है। विदित हो कि बब्लु पासवान मामले में हरैया थानाध्यक्ष पर अपहरण का मुकदमा भी दर्ज़ हुआ है। बब्लु पासवान नेपाल के ISI चीफ लाल मोहम्मद उर्फ दर्जी की हत्या का आरोपी बताया जाता है। ISI के लाल मोहम्मद के हत्या का बदला लेने की लिए बब्लु पासवान को उठाने की चर्चा जोरों पर है। सूत्रों के अनुसार फिलहाल बब्लू पासवान का नेपाली पुलिस की अभिरक्षा में इलाज चल रहा है बताया जाता है मुठभेड़ में गोली उसके पैर में लगी है।

Comments are closed.

Recent Post