AMIT LEKH

Post: खनन पदाधिकारियों की टीम ने बालू लदा ट्रेक्टर ट्रॉली को किया जप्त

खनन पदाधिकारियों की टीम ने बालू लदा ट्रेक्टर ट्रॉली को किया जप्त

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

जिला खनन विभाग के अधिकारियों ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर एक ट्रैक्टर ट्रॉली को खनन के बालू समेत पकड़ कर नौरंगिया थाने के हवाले किया है

एफआईआर दर्ज

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए. एल. न्यूज़)। जिला खनन विभाग के अधिकारियों ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर एक ट्रैक्टर ट्रॉली को खनन के बालू समेत पकड़ कर नौरंगिया थाने के हवाले किया है। बतादें, विभाग ने थाना के डीआर 511/24 के माध्यम से मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसमे ट्रेक्टर पावर ट्रेक रजिस्ट्रेशन व चेचिस नम्बर अंकित नहीं है । इंजिन नम्बर ई 3404330 को अवैध खनन करते पकड़ा गया है। जांचोपरांत पाया गया कि ट्रैक्टर ट्रॉली में 70 फिट उजला बालू अवैध लदा हुआ है। परिवहन से बिहार खनिज समुदान अवैध खनन,परिवहन भण्डार निवारण जे ए नियमावली 2019 के नियम 11, 43,56 एवम एमएमडीआर एक्ट 1957 के धार ए ( 1 ए ) का उलंघन हुआ है।जो एमएमडीआर 1957 के नियम 21 के तहत दण्डनीय अपराध है।अवैध खनन व परिवहन के कारण सरकार को खनन व समन शुल्क मद में 28715 रुपये मूल्य की क्षति हुई है जो वसुलनिय है।बतादें की इस कांड में आईसीपी की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत ट्रेक्टर मालिक व चालक पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है।

Recent Post