जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ए. एल. न्यूज़)। इनदिनों क्षेत्र में भीषण गर्मी से लोग बेहाल हो चलें हैं। भीषण गर्मी से निजात पाने के चक्कर मे लोगों की जान पर बन आई है। बतादें की रामनगर थाना अंतर्गत दोन नहर के मंझरिया पूल के समीप नहाने के दौरान 45 वर्षीय व्यक्ति जगदीश राय की डूबने से मौत हो गई है। सूत्रों के मुताबिक जगदीश राय गर्मी से निजात पाने के लिए मंझरिया पूल के समीप नहाने गया था। इसी दौरान अपरिहार्य कारण से वह नहर के बहाव में बह गया। आसपास के लोग दौड़े मगर देर हो गई थी।घटना सोमवार के 3 बजे की बताई जा रही है। ग्रामीणों ने शव की तलाश शुरू की मगर शव मंगलवार की सुबह नहर के पानी मे उपलाता हुआ बरामद हुआ। शव मिलते ही परिवार समेत परिजनों में कोहराम मच गया।बतातें चलें कि ऐसी ही घटना गत दिनों वाल्मीकिनगर थाना अंतर्गत कदमहिया के समीप दोन नहर में दोस्ते के साथ नहाने क्रम में मामा घर आए बगहा के 14 वर्षीय युवक की मौत हो गई थी।