AMIT LEKH

Post: बड़े बेटे ने पिता और छोटे भाई को बुरी तरह से पीटा रपट दर्ज़

बड़े बेटे ने पिता और छोटे भाई को बुरी तरह से पीटा रपट दर्ज़

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

 

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए. एल. न्यूज़)। वाल्मीकिनगर थाना स्थित शिवलाहां गांव निवासी 60 वर्षीय राजेंद्र बिन ने अपने बड़े बेटे नाथू बिन के खिलाफ वाल्मीकिनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। राजेंद्र बिन ने बताया कि 9 जून की रात्रि करीब 9 बजे मेरा बड़ा बेटा घर मे घुसकर घर का सामान इधर उधर फेंकने लगा और गालियां देने लगा।ऐसा देख मेरा छोटा बेटा राजू बिन ने रोकने की कोशिश करते हुए बड़े भाई को मना किया तो नाथू बिन ने राजू को लाठी से पीटने लगा। ऐसा करते देख मैंने माना किया तो नाथू बिन ने मुझपर भी हमलाकर मेरा सिर फोड़ दिया जिसमें मैं खून से लतपथ हो गया।इस मारपीट में मैं और मेरा छोटा बेटा बुरी तरह से घायल हो गए है। हो-हल्ला सुनकर पड़ोस के लोग आए और बीचबचाव कर हम लोगों की जान बचाई। एसआई महेश प्रसाद ने बताया कि यह पारिवारिक झगड़ा है जो हिंसक रूप ले लिया है। जांच की जा रही है दोषी पर कार्यवाई की जाएगी।

Recent Post