AMIT LEKH

Post: चोरी और मारपीट की घटना में एफआईआर दर्ज पुलिस जांच में जुटी

चोरी और मारपीट की घटना में एफआईआर दर्ज पुलिस जांच में जुटी

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

झरहरवा गांव निवासी 20 वर्षिय ज्योति कुमारी ने थाने में दिए आवेदन के माध्यम से बताया कि 4 जून को पड़ोस की 15 वर्षीय अंजलि कुमारी ने गोदरेज का ताला तोड़कर गोदरेज में रखे पर्स से 30 हज़ार रुपये चुरा लिए है

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए. एल. न्यूज़)। वाल्मीकिनगर थाना अंतर्गत झरहरवा गांव निवासी 20 वर्षिय ज्योति कुमारी ने थाने में दिए आवेदन के माध्यम से बताया कि 4 जून को पड़ोस की 15 वर्षीय अंजलि कुमारी ने गोदरेज का ताला तोड़कर गोदरेज में रखे पर्स से 30 हज़ार रुपये चुरा लिए है। ऐसा करते गांव के ही प्रतिमा कुमारी ने देख लिया था। प्रतिमा कुमारी के कहने पर हम लोग अंजलि के घर पर गए थे, लेकिन वहां कोई नहीं मिला । घटना 6 दिन बाद 10 जून को फिर जाकर देखा तो सभी लोग मौजूद थे। तो, हमलोगों ने इस बाबत पूछा और पैसे मांगे तो देवन राय, सबिता देवी और कमलेश कुमार के द्वारा हमलोगों के साथ गालीगलौज किया गया और लाठी फट्टे से मारपीट की गई। जिसमे मेरे पति का सिर फट गया। जिन्हें सदर अस्पताल में इलाज किया गया। इनके सिर में दो टांके लगे हैं। एसआई महेश प्रसाद ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की जांच की जा रही है।

Recent Post