AMIT LEKH

Post: बिना वीजा एंट्री करने वाले चीनी नागरिक की मुजफ्फरपुर में मौत

बिना वीजा एंट्री करने वाले चीनी नागरिक की मुजफ्फरपुर में मौत

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

चश्मे के शीशे से की प्राइवेट पार्ट को काटने की कोशिश

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना 

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
मुजफ्फरपुर, (ए. एल. न्यूज़)। भारत में बिना वीजा घुसे चीनी नागरिक ली जियाकि की इलाज के दौरान मौत हो गई। उसने मुजफ्फरपुर के शहीद खुदीराम केंद्रीय कारा में आत्महत्या का प्रयास किया था। इस दौरान उसने अपना प्राइवेट पार्ट भी काटने की कोशिश की थी। जिसके बाद आनन-फानन में उसे श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज के जेल वार्ड में भर्ती कराया गया था। जहां आज मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई। केंद्रीय कारा के जेल सुप्रिडेंटेंट ने इसकी पुष्टि की है। मुजफ्फरपुर के शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में बंद चीनी नागरिक ली जियाकि ने शौचालय में खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की थी। उसने अपने ही चश्मे के शीशे से प्राइवेट पार्ट काटने की कोशिश की थी। फिर, शौचालय में ही बेहोश हो गया था। खून से लथपथ हालत में दूसरे बंदियों ने जब उसे देखा तो मामला सामने आया था। जेल के शौचालय में वह बेहोश पड़ा था। जिसके बाद जेल प्रशासन द्वारा उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया था।

Recent Post