विशेष ब्यूरो दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
लालू प्रसाद यादव के 77वां जन्मदिन पर दस सर्कुलर रोड स्थित आवास पर 77 पाउंड का केक काटे
न्यूज डेस्क,पटना
दिवाकर पाण्डेय
अमिट लेख
पटना( ब्यूरो डेस्क)। राजद सुप्रिमो लालू यादव के 77वें जन्मदिन के मौके पर राजद कार्यालय और राबड़ी आवास पर जश्न का माहौल है। लालू और आरजेडी समर्थक खुशी से झूमते दिखे। राबड़ी आवास के बाहर ढोल-नगाड़े बजाए गये। और नोट उड़ाए गये। लालू के समर्थक नगाड़ों की धुन पर ठुमके लगा रहे थे और मिठाई भी बांटी गई। एक शख्स 100 और 50 के नोट हवा में उड़ा रहा है। जश्न में ढोल नगाड़ों वालों को पैसे बांटे रहे हैं। इस मौके पर भारी तादाद में लालू के चाहने वाले राबड़ी आवास के बाहर पहुंचे हुए हैं। लालू जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। वहीं लालू के बड़े लाल तेज प्रताप ने जन्मदिन की तस्वीरें शेयर करते हुए बधाई दी है। और लिखा कि वह व्यक्ति जो आत्मीयता, विनम्रता और सरलता की मिसाल हैं वह व्यक्ति जो उदाहरण प्रस्तुत करके नेतृत्व करता है।
एक ऐसा नेता जो नेताओं को पालता है। जन्मदिन मुबारक हो मेरे पापा आपको बता दें आज राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद दस सर्कुलर रोड स्थित आवास पर 77 पाउंड का केक भी काटेंगे। लालू के जन्मदिन को लेकर राजद कार्यालय को रंगीन रोशनी से सजाया गया। लाइटों से जगमग है। पार्टी की ओर से सभी जिला एवं प्रखंड अध्यक्षों को लालू प्रसाद के जन्मदिन को उत्साहपूर्वक मनाने का निर्देश दिया गया है। पार्टी के प्रदेश कार्यालय में दिन भर पार्टी पदाधिकारियों एवं नेताओं की गहमागहमी बनी रही। पार्टी की ओर से झुग्गी बस्तियों एवं गरीब, दलित, पिछड़े परिवारों के बीच जाकर जरूरत की सामग्री वितरित करने की तैयारी की गई है।