AMIT LEKH

Post: चोरी का विरोध करने पर महिला को पीटकर किया जख्मी

चोरी का विरोध करने पर महिला को पीटकर किया जख्मी

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

चोरी का विरोध करने पर महिला को पीटकर किया जख्मी

न्यूज डेस्क, सुपौल

संतोष कुमार

अमिट लेख

सुपौल ( ब्यूरो डेस्क ) : जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के सिमिरिया पंचायत के कुमियाही गांव में मंगलवार को एक घर से पैसा चोरी करने के दौरान विरोध करने पर निःसहाय महिला के साथ गाली गलौज कर मारपीट कर जख्मी कर दिया। परिजनों ने आनन-फानन में जख्मी महिला को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां, चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। जख्मी महिला उपेन्द्र यादव की पत्नी सोनी देवी उम्र 34 वर्ष बताई जा रही है। अनुमंडलीय अस्पताल में इलाजरत जख्मी महिला ने बताया कि व्यवसाय के लिए बैंक से 40 हजार लोन लिया था। पैसे को घर के बक्सा में रख दिया। उसके बाद आज सुबह मेरी देवरानी कंचन देवी घर में घुसकर बक्सा में रखें रुपए निकालने की कोशिश कर रही थी। मेरे बच्चों ने चोरी करते देख हो-हल्ला करने लगा जिसके बाद हम वहां पहुंचे और मैं भी विरोध करनी लगी। जिसके बाद मेरी सास तारा देवी, देवरानी कंचन देवी ने मारपीट कर जख्मी कर दिया है। उन्होंने बताया कि मेरा पति पंजाब में रहकर मजदूरी करता है। घर के लोग बराबर मेरे साथ मारपीट की घटना को अंजाम देते रहता है। इधर,प्रभारी थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि पीड़िता द्वारा आवेदन मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Recent Post