AMIT LEKH

Post: नीतीश सरकार में सुरक्षित नहीं है लडकिया : वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता

नीतीश सरकार में सुरक्षित नहीं है लडकिया : वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता

बेतिया संपादकीय डेस्क से मोहन सिंह की रिपोर्ट :

महादलित छात्रा पूनम की हत्या क्यों? नीतीश सरकार को जबाब देना चाहिए : भाकपा माले

आवासीय अम्बेडकर बालिका उच्च विद्यालय रजवारा ( मुजफ्फरपुर) के छात्रा पूनम के हत्यारे अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं : विधायक

पूनम के परिवार को न्याय मिले इसके लिए भाकपा माले देगा 13 जून 2024 को मुजफ्फरपुर जिला पदाधिकारी के समक्ष धरना

मृत छात्रा पूनम के माता-पिता से मिले भाकपा माले सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, न्याय की लड़ाई में साथ देने का दिया भरोसा

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए. एल. न्यूज़)। आवासीय अम्बेडकर बालिका उच्च विद्यालय रजवारा ( मुजफ्फरपुर) में छात्रा पूनम की हत्या 13 मई 2024 को कर दिया गया, भाकपा माले के सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने मृत छात्रा पूनम के गाँव सेवरही वरवा, पंचायत- गुदगुदी, प्रखण्ड – रामनगर जिला पश्चिम चम्पारण जाकर जांच पड़ताल किया और पिडित परिवार से मिल न्याय की लड़ाई में साथ देने का भरोसा दिया।

फोटो : मोहन सिंह

भाकपा माले विधायक ने कहा की आवासीय अम्बेडकर बालिका उच्च विद्यालय रजवारा ( मुजफ्फरपुर) के छात्रा पूनम के हत्यारे को खोजने और उसे गिरफ्तार कर सजा दिलाने के बदले विद्यालय के शिक्षकों और पुलिस प्रशासन पूरे मामले को लीपापोती करने में लगा हुआ है। आगे कहा कि मृत छात्रा पूनम के माता- पिता के अनुपस्थिति में छात्रवास के कर्मचारियों, कल्याण पदाधिकारी और पुलिस के मिलीभगत से पोस्टमार्टम करना एक साजिश के तरफ़ इसारा कर रहा है। इतना ही नहीं अखबारों में यह फर्जी खबर छपवाया गया है कि सौतेली मां के प्रताड़ित करने की वजह से पूनम ने आत्महत्या कर लिया है। जबकि भाकपा माले विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने मृत छात्रा पूनम के घर सेवरही वरवा, पंचायत गुदगुदी, प्रखण्ड – रामनगर, जिला पश्चिम चम्पारण जाकर जांच पड़ताल किया तो पता चला कि मृत छात्रा पूनम के पिता ने दूसरी शादी किया ही नहीं है। पूनम की मां है और जिंदा है। प्रताड़ित करने का सवाल ही गलत है। नीतीश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन के मिलीभगत से एक फर्जी सुसाइड नोट भी अखबारों में छपवाया गया है, ताकि असली हत्यारे को बचाव किया जा सकें। नीतीश सरकार में लड़कियां सुरक्षित नहीं है। विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि महादलित छात्रा पूनम की हत्या क्यों? नीतीश सरकार को जबाब देना चाहिए ॽ भाकपा माले विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि पूनम के परिवार को न्याय मिले इसके लिए भाकपा माले मुजफ्फरपुर जिला पदाधिकारी के समक्ष 13 जून 2024 को धरना देगा।

Comments are closed.

Recent Post