बेतिया संपादकीय डेस्क से मोहन सिंह की रिपोर्ट :
मंगलवार की सुबह भुईधरवा घाट से पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब से भरी नाव को बरामद किया है
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए. एल. न्यूज़)। बगहा पुलिस जिला के गंडक के भितहा थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार की सुबह भुईधरवा घाट से पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब से भरी नाव को बरामद किया है।
वही शराब कारोबारी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा। उक्त संबंध में भितहा थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से गंडक नदी के रास्ते भारी मात्रा में नाव से शराब ले जा रहा हैं।।वही भितहा पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जाल बिछाया। जहां शराब कारोबारी ने बीच मझधार में नाव लेकर पहुंचा रहा। जहां पुलिस की भनक लगते ही शराब कारोबारी नदी में छलांग लगाकर दियारा के रास्ते फरार हो गया। इस दौरान भितहा पुलिस द्वारा कुल 793.32 लीटर अंग्रेजी शराब की खेप बरामद किया गया। जिसमें 8 पीएम अंग्रेजी शराब 63 पेटी प्रत्येक मात्रा 180 एमएल व रॉयल एस्टेक अंग्रेजी शराब 9 पेटी प्रत्येक मात्रा 750 एमएल किंगफिशर केन बियर 14 पेटी प्रत्येक मात्रा 500 एमएल के साथ नव को जब्त करते हुए कारोबारी की पहचान करने में पुलिस कांड संख्या 62/24 दर्ज कर मामले के छानबीन में जुट गई है।