जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
अनुमंडल क्षेत्र के शिवनगर वार्ड नंबर 9 में बुधवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए. एल. न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के शिवनगर वार्ड नंबर 9 में बुधवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। इस घटना में नगर परिषद वार्ड नंबर 18 के निवासी पूर्व सैनिक मिथिलेश चौधरी उम्र 56 वर्ष जख्मी हो गए।
जिसे परिजनों ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इस संबंध में उन्होंने आरोपी केदारनाथ चौधरी व उनके पुत्र नंदन चौधरी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
उन्होंने बताया कि मैं अपनी जमीन का घेराबन्दी करवा रहा था। इसी दौरान दोनों बाप बेटा आया और दुव्यर्वहार व मारपीट करने लगा। आरोपियों ने मारपीट कर सिर फोड़ दिया। इस संबंध प्रभारी थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।