जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में बालक को अनुमंडलीय अस्पताल लाया
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए. एल. डेस्क)। जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के बभनगामा वार्ड नंबर 11 में बुधवार को आम के पेड़ से गिरकर एक नाबालिग बालक जख्मी हो गया। जख्मी बालक भरत कुमार उम्र 13 वर्ष है। घटना के संबंध में जख्मी बालक की मां दुर्गा देवी ने बताया कि किसी व्यक्ति ने मेरे पुत्र को घर के समीप आम के बगीचे में ले जाकर आम के पेड़ पर चढ़ाकर आम तुड़वाने लगा था।
इसी दौरान उसका पैर फिसल गया । वह जमीन पर गिरकर जख्मी हो गया। घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में बालक को अनुमंडलीय अस्पताल लाया। जहां चिकित्सक डॉ. देव दिवाकर के द्वारा प्राथमिक उपचार की गई। वहीं स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया।