AMIT LEKH

Post: मझौलिया के रामनगर बनकट में मनरेगा योजना में मस्टरोल में बन रही मजदूरों की फर्जी हाजिरी

मझौलिया के रामनगर बनकट में मनरेगा योजना में मस्टरोल में बन रही मजदूरों की फर्जी हाजिरी

बेतिया संपादकीय डेस्क से मोहन सिंह की रिपोर्ट :

मजदूरों की ऑन लाइन हाजिरी मौके से ठीक उलट

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण

मोहन सिंह

– अमिट लेख
बेतिया, (ए. एल. न्यूज़)। पश्चिमी चंपारण जिले के मझौलिया प्रखंड में हर रोज मनरेगा में एनएमएमएस पर फर्जी हाजरी बनाई जा रही है। जबकि अधिकारी जानकारी के बावजूद भी खुलेआम बन रहे फर्जी हाजरी को लेकर मौन साधे हुए है। ताजा मामला मझौलिया प्रखंड के ग्राम पंचायत राज रामनगर बनकट का है। पँचायत में वार्ड नम्बर 8 मे धोबी घाट स्तिथ सरकारी पोखरा का सफाई कार्य योजना में 121 मजदूरों की हाजरी एनएमएमएस पर बनाई जा रही है, लेकिन, धरातल पर हकीकत कुछ और ही है। गुरुवार को जब स्थानीय ग्रामीणों की शिकायत पर कार्यस्थल का मुआयना किया गया तो न ही कार्यस्थल पर कोई मजदूर दिखा न ही कोई योजना का बोर्ड।

वही सूत्रों के अनुसार विगत कुछ दिनों से एनएमएमएस पर 1 ही फोटो को अपलोड करके हर रोज 130 मजदूरों की हाजरी बनाई जा रही है। वही एनएमएमएस पर अपलोड एक की तस्वीरों में 8 लोग खड़े नजर आ रहे है, जिनमे 3 लड़के नाबालिग ही मालूम पड़ रहे हैं। इतना ही नही फोटो में आप स्पष्ट देख सकते है कि किसी के हाथ मे न कुदाल है न टोकरी है और कार्यस्थल पर खड़े लोगों को देखकर ऐसा लगता है कि कुछ लोग खड़े होकर बात कर रहें है। वही ग्रामीण सूत्रों ने बताया कि पँचायत में मनरेगा में जमकर लूट मची हुई है। कागज पर ही आधा अधूरा कार्य करके भुगतान करा लिया जाता है। वही ग्रामीण सूत्रों की माने तो अगर जिलास्तरीय पदाधिकारी द्वारा पँचायत में मनरेगा से चल रही सभी योजनाओं या पूर्व में सम्पन्न योजनाओं की गहराई से जांच की जाए तो मनरेगा में जमकर हुई लूट का खुलासा हो सकता है। वही अब यह सवाल उठना लाजमी है की आखिर क्यों वाजिब मजदूरों की हकमारी करके फर्जी हाजरी बनाकर सरकार को लाखों रुपये का चूना लगाया जा रहा है?आखिर, किनकी मिलीभगत से इतना लूट किया जा रहा है? क्यों जानकारी के वाबजूद भी लगातार लूट जारी है? सवाल तो कई है लेकिन अभी भी लोगों को जिला प्रशासन द्वारा इस मनरेगा लूट पर रोक लगाने और जांच करके कार्रवाई की उम्मीद है। अब देखना है कि क्या जिला प्रशासन हर रोज बन रही इस फर्जी हाजरी पर स्थलीय जांच कर कार्रवाई करता है या ऐसे ही मनरेगा लूट जारी रहेगी। क्रमशः….

Recent Post