जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
जख्मी की पहचान थाना क्षेत्र के लहरनियां वार्ड नंबर तीन निवासी मनीष यादव का 5 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार के रूप में हुई
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए. एल. न्यूज़ )। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के लहरनियां वार्ड नंबर 3 में आज रोज गुरुवार को सुबह एक नाबालिग, शरीर पर ठेला पलटने से बुरी तरह जख्मी हो गया।
परिजनों के द्वारा आनन फानन में अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया मौके पर तैनात डॉक्टर उमेश कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। जख्मी की पहचान थाना क्षेत्र के लहरनियां वार्ड नंबर तीन निवासी मनीष यादव का 5 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार के रूप में हुई। परिजनों ने बताया जख्मी शिवम अपने घर के बगल में रखे ठेला से अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। उसी दौरान ठेला शिवम के शरीर पर पलट गया। जिससे बुरी तरह जख्मी हो गया।