AMIT LEKH

Post: कर्ज में दिए रुपए वापस मांगने पर पति-पत्नी को मारपीट कर किया जख्मी

कर्ज में दिए रुपए वापस मांगने पर पति-पत्नी को मारपीट कर किया जख्मी

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

डॉक्टर उमेश कुमार ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए जख्मी खुशबू निशा को सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए. एल. न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के पंचायत पथरा गौरधय वार्ड नंबर 2 में गुरुवार की देर संध्या में कर्ज में दिए रुपए वापस मांगने पर पति-पत्नी को मारपीट कर जख्मी कर दिया। परिजनों के द्वारा दोनों पति-पत्नी को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया।

जहां मौके पर तैनात डॉक्टर उमेश कुमार ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए जख्मी खुशबू निशा को सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया। जख्मी की पहचान थाना क्षेत्र के पथरा गौरधय वार्ड नंबर 2 निवासी मोहम्मद इकरामुद्दीन पर 30 वर्ष पत्नी खुशबू निशा उम्र 26 वर्ष के रूप में हुई। जख्मी इकरामुद्दीन ने जानकारी देते हुए बताया मेरे पड़ोस के रहने वाले मोहम्मद फखरुद्दीन को विगत दिनों 4500 रुपया कर्ज के रूप में दिये था। पर्व को लेकर कर्ज में दिए हुए रुपया वापस आज फखरुद्दीन से मांगने पर मुझे एवं पत्नी को मारपीट कर जख्मी कर दिया।

Recent Post