जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
दरवाजे पर खेल रहे गोलू को जहरीले साँप ने काट कर जख्मी कर दिया
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए. एल. न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र पंचायत कड़हरवा टोला भैरौपट्टी वार्ड नंबर 2 में गुरुवार की देर संध्या एक 10 वर्षीय बालक को सांप ने काट कर जख्मी कर दिया। आनन फानन में परिजनों ने जख्मी बालक को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वही मौके पर तैनात डॉक्टर बी. एन. पासवान के द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। जख्मी बालक की पहचान पंचायत कड़हरवा टोला भैरोपट्टी वार्ड नंबर दो निवासी अनिल यादव के 10 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार के रूप में हुई है। जख्मी के पिता अनिल यादव ने जानकारी देते हुए बताया मेरा पुत्र गोलू कुमार गुरुवार की देर संध्या में अपने घर के आगे दरवाजा पर खेल रहा था। उसी दौरान जहरीले साँप ने काट कर जख्मी कर दिया।