AMIT LEKH

Post: वाहन जांच : तेज रफ्तार पिकअप वैन ने प्रशिक्षु दारोगा को रौदा, हालत गंम्भीर

वाहन जांच : तेज रफ्तार पिकअप वैन ने प्रशिक्षु दारोगा को रौदा, हालत गंम्भीर

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

शेखपुरा-बरबीघा बिहार शरीफ रोड में रात्रि में वाहन जांच कर रहे एक प्रशिक्षु दारोगा रविरंजन उर्फ गौतम को तेज रफ्तार पिकअप ने रौंद दिया

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख

पटना, (ए. एल. न्यूज़)। शेखपुरा-बरबीघा बिहार शरीफ रोड में रात्रि में वाहन जांच कर रहे एक प्रशिक्षु दारोगा रविरंजन उर्फ गौतम को तेज रफ्तार पिकअप ने रौंद दिया। दारोगा शेखपुरा जिले के मिशन थाना में तैनात थें। घटना महावीर चौक और मिशन थाना के बीच में घटित हुई है। घायल अवस्था में दरोगा को बरबीघा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। सिर में गंभीर चोट होने और अन्य जगहों पर भी चोट होने की वजह से प्राथमिक उपचार के बाद दरोगा को रेफर कर दिया गया। उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। सूचना के अनुसार रात्रि में दारोगा ऑन ड्यूटी थे और वाहन की जांच कर रहे थे। इसी दौरान बिहार शरीफ की तरफ से तेज रफ्तार एक पिकअप ने उन्हें सामने से टक्कर मार दिया। टक्कर मारकर ड्राइवर पिकअप वैन लेकर भाग निकला। दारोगा को बरबीघा रेफरल अस्पताल सहकर्मियों के द्वारा लाया गया। जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया। उधर, टक्कर मारकर भागने वाला पिकअप को बिहार शरीफ रोड के एक पेट्रोल पंप पर लगाकर चालक वहां से भाग निकला। पुलिस ने पिकअप को खोज कर उसे जब्त कर लिया और एक व्यक्ति को भी वहां से हिरासत में लिया गया है। पिकअप नालंदा जिला के सारे गांव निवासी व्यक्ति का है।

Comments are closed.

Recent Post