AMIT LEKH

Post: दिनदहाड़े जिला पार्षद की गोली मारकर हत्या

दिनदहाड़े जिला पार्षद की गोली मारकर हत्या

विशेष ब्यूरो बिहार डेस्क :

मोतिहारी में जिला पार्षद सुरेश यादव पर फायरिंग, गोलियां लगने से दर्दनाक मौत

स्थानीय लोगों ने बाइक सवार बदमाशों को पकड़ने की किये कोशिश लेकिन रहे नाकाम,पुलिस मामले की कर रही छानबीन

न्यूज डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
मोतिहारी, (ए. एल. न्यूज़)। मोतिहारी शहर से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। जहा बुधवार को दिनदहाड़े जिला पार्षद की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

पार्षद शहर के चांदमारी चौक पर गुमठी के पास से अपनी कार में बैठने जा रहे थे। तभी बुलेट बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उन पर गोलियां चला दी। गंभीर रूप से घायल होने पर पार्षद की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। लोग उन्हें आनन-फानन में अस्पताल लेकर भागे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। गोलीबारी की घटना बुधवार दोपहर की बतायी जा रही है। मोतिहारी जिले के बंजरिया के जिला पार्षद सदस्य सुरेश प्रसाद यादव की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। फिर मौके से भाग निकले। घटना नगर थाना इलाके के चांदमारी चौक के पास एक गुमटी की है। हत्या तब हुई जब सुरेश प्रसाद यादव अपनी कार में बैठने जा रहे थे। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।

Recent Post