जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
मंगलवार की रात बिजली करंट की चपेट में आने से महिला बुरी तरह जख्मी हो गई
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
सतोष कुमार
सुपौल, (ए. एल. न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के लतौना दक्षिण पंचायत के वार्ड नंबर 14 में मंगलवार की रात बिजली करंट की चपेट में आने से महिला बुरी तरह जख्मी हो गई।
जख्मी महिला की पहचान थाना क्षेत्र के लतौना दक्षिण पंचायत के वार्ड नंबर 14 निवासी विनोद यादव की पत्नी बेबी देवी उम्र 25 वर्ष के रूप में हुई है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बेबी देवी घर में लगे कटिंग तार के सम्पर्क में आ गई। जिसमें बुरी तरह से घायल हो गई। बाद में उसे इलाज के लिए परिजनों के द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर उमेश कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है और बताया कि घायल की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।