जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए. एल. न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र एनएच 327 ई टीवीएस शोरूम के समीप मंगलवार की देर रात दो बाइक सवार की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें दोनों बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मियों में नगर परिषद क्षेत्र के मेंढ़िया वार्ड नंबर 22 निवासी बौआ यादव उम्र 35 वर्ष और दूसरा डपरखा वार्ड नंबर 27 निवासी मो.शहालन है। घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया।
हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही दोनों के परिजन अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच गए। इधर, दोनों बाइक चालक की स्थिति गंभीर होते देख डयूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ.उमेश मंडल ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है।