AMIT LEKH

Post: मानसून के आते ही डूब गया बिहार का शिवहर जिला

मानसून के आते ही डूब गया बिहार का शिवहर जिला

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

पम्प सेट से जल निकासी कार्य शुरू

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ए. एल. न्यूज़)। लंबे समय के इन्तजार बाद आखिरकार शिवहर जिला में मानसून में दस्तक दे दी है। मानसून के दस्तक देने के साथ ही जिले में 4 घंटे तक लगातार भारी बारिश हुई है। भारी बारिश से शिवहर जिला पूरी तरह से जलमग्न हो गया है।

शिवहर के सड़कों पर घुटना पर पानी बह रही है। जिससे पैदल यात्रियों के लिए आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है। लगातार हो रही भारी बारिश के बीच में नगर सभापति राजन नंदन सिंह जनरेटर लेकर शहर के सड़कों पर उतरे हैं। उन्होंने बताया है कि बिजली सेवा पूरी तरह से ठप्प हो गई है। नगर सभापति ने बताया कि जल निकासी में समस्या उत्पन्न हो रही है, जिसके कारण जनरेटर के माध्यम से जल निकासी का कार्य शुरू कर दिया गया है। इस साल शहर में वाटर ड्रेनेज सिस्टम के तहत नाला निर्माण का भी काम चल रहा है, जो इस साल थोड़ी दिक्कत होगी लेकिन वर्ष 2025 से पहले नाला निर्माण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

Recent Post