जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
अचानक मौत की खबर से परिजनों में मचा कोहराम
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए. एल. न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के जदिया थाना अंतर्गत जदिया रानीगंज मुख्य मार्ग पर जदिया थाना क्षेत्र के बघेली गांव के समीप बुधवार की रात अनियंत्रित अज्ञात बाइक ने अधेड़ को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल अधेड़ की मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान बघेली गांव निवासी गणेशी मंडल उम्र 55 वर्ष के रूप में हुई है। मृतक गणेशी मंडल रात एनएच किनारें होकर पैदल अपने घर जा रहे थे। तभी रानीगंज की ओर से आ रहे अज्ञात बाइक चालक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद बाइक चालक भाग निकला। लोगों की जानकारी के बाद पुलिस ने गंभीर रूप से जख्मी गणेशी को त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया भर्ती कराया।
मौके पर तैनात डॉक्टर सुमन कुमारी ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इधर, अधेड़ की मौत की खबर सुनके परिजनों में कोहराम मच गया है।