AMIT LEKH

Post: बिहार की महिला साइबर ठग पाकिस्तानियों को पासबुक नंबर कराती थी मुहैया

बिहार की महिला साइबर ठग पाकिस्तानियों को पासबुक नंबर कराती थी मुहैया

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

स्काइप से होती थी बात, ताकि न निकल सके लोकेशन

पूर्वी चम्पारण के नौरंगिया व पश्चिम चम्पारण के जौकटिया निवासी साइबर ठग गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ए. एल. न्यूज़)। राजधानी पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र से गिरफ्तार पाकिस्तान कनेक्शन वाले दो साइबर ठगों के गिरोह की जांच में कटिहार पुलिस जुट गयी है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पश्चिमी चंपारण जौकटिया निवासी नेस्ताक आलम और पूर्वी चंपारण नौरंगिया निवासी ईशा कुमारी की कोलकाता और राजस्थान के गिरोह से भी सांठ-गांठ है। सूत्र ने बताया कि दोनों यहां से ठगी का पैसा राजस्थान और कोलकाता से निकलवाते थे और आगे उस रुपये का क्या होना है। यह वहीं से तय होता था हालांकि इस बारे में अभी फिलहाल कोई भी पुलिस अधिकारी कुछ भी बताने से बच रहे है। संबंधित आरोपों के बारे में जब डाटा खंगाला गया, तो यह बात सामने आयी कि दोनों आरोपी पाकिस्तान में रहने वाले मुल्तान निवासी के साथ-साथ एक दर्जन से अधिक पाकिस्तानियों को पासबुक नंबर उपलब्ध कराते हैं। यह भी बात सामने आयी की ईशा और उसके साथी 10 से 15000 रुपये में एसबीआइ में 15000 और अन्य बैंकों में 10 हजार जमा करके करीब 100 से अधिक खाते खुलवाये है। मिली जानकारी के अनुसार गिरोह के सदस्य वर्चुअल मोबाइल नंबर के अलावा स्काइप एप के माध्यम से बातचीत करते थे। इससे वह दूसरे राज्यों के अलावा दूसरे देशों के लोगों से भी बात करते थे। सूत्र के अनुसार दोनों के गिरोह में और भी कौन-कौन लोग शामिल हैं, इसके बारे में पूछताछ की है, जिनमें कई लोगों के नाम सामने आये है। उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। वहीं बताया जा रहा है कि पटना समेत अन्य जिलों के लोगों को झांसा में लेकर सैकड़ों खाते खुलवाये गये है। इस गिरोह में अन्य देशों के भी कइ ठग शामिल है। वाट्सएप ग्रुप को जब खंगाला गया तो इसमें कई पाकिस्तानियों के नंबर मिले हैं, जिनसे हर दिन बात करने की जानकारी मिली है।

Recent Post