AMIT LEKH

Post: पानी की निकासी को लेकर पंचायत स्तर पर नाला निर्माण चढ़ रहा भ्रष्टाचार की भेंट

पानी की निकासी को लेकर पंचायत स्तर पर नाला निर्माण चढ़ रहा भ्रष्टाचार की भेंट

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट : 

वार्ड नंबर 14 में आबादी क्षेत्र से बरसाती की पानी निकासी को लेकर ग्राम पंचायत स्तर पर बनाया जा रहा नाला निर्माण भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए. एल. न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के मिरजावा पंचायत के ग्राम लगुनिया वार्ड नंबर 14 में आबादी क्षेत्र से बरसात की पानी निकासी को लेकर ग्राम पंचायत स्तर पर बनाया जा रहा नाला निर्माण भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है। 15 वीं वित्त आयोग के तहत निर्माण कराया जा रहा 10 फीट ढलाई के बाद 50 फिट की नाली में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। बताया जाता है कि लाखों की राशि से निर्माण कराया जा रहा नाली भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ रहा है। मालूम हो कि नाली खुदाई के कार्य के बाद लोकल घटिया ईट का उपयोग किया जा रहा है। इतना ही नहीं बालू की जगह लोकल नदी का डस्ट उपयोग किया जा रहा है। ग्रामीणों में चर्चा यह भी है कि नाली का निर्माण करा रहे पंचायत समिति सदस्य के द्वारा मनमानी ढंग से नाली का निर्माण कराया जा रहा है।और सरकारी राशि का बंदरबांट किया जा रहा है। साथ ही योजना स्थल पर किसी प्रकार का योजना से संबंधित कोई भी बोर्ड नहीं लगाया गया है। जिससे की आम नागरिकों को पता चल सके कि कितने राशि से नाली का निर्माण कराया जाना है। ग्रामीणों ने पंचायत समिति सदस्य पर आरोप लगाते हुए बताया कि नाली मानक विहीन बनाई जा रही है। निर्माण से पहले मिट्टी की कम खुदाई हो रही है। बालू की जगह लोकल नदी का डस्ट का उपयोग किया जा रहा है। डस्ट होने से सीमेंट कम मात्रा में डाला जा रहा है। नाली का निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग कर रस्म अदायगी की जा रही है। बिना माप के सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है। पूछने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिनव भारती ने बताया कि नियमानुसार अगर कार्य नही किया होगा तो स्थल जांच कर दोषियों के ऊपर के कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Recent Post