AMIT LEKH

Post: शिक्षक और व्यवसायी से रंगदारी मांगने वाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया

शिक्षक और व्यवसायी से रंगदारी मांगने वाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

पुलिस ने टीम गठित कर आदित्य कुमार मिश्रा, अमित कुमार मिश्र उर्फ अमित दुबे, सन्नी तिवारी उर्फ आशीष तिवारी को गिरफ्तार किया है

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

ब्यूरो नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए. एल. न्यूज़)। पुलिस जिला के रामनगर में जहां पुलिस ने फोन कॉल पर रंगदारी मांगने के मामले में तीन अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने इनके पास से एक देशी कट्टा को भी बरामद किया हैं।

फोटो : अमिट लेख

इसकी जानकारी रामनगर एसडीपीओ ने दी हैं। उन्होंने बताया की नगर क्षेत्र में एक सप्ताह के अंदर चार लोगों से फोन कॉल पर 20 लाख रुपए रंगदारी मांगी जा रही थी और नही देने पर जान से मारने की धमकी इनलोगों द्वारा दी जा रही थी। जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर आदित्य कुमार मिश्रा, अमित कुमार मिश्र उर्फ अमित दुबे, सन्नी तिवारी उर्फ आशीष तिवारी को गिरफ्तार किया है।

साथ ही इनके पास से 315 बोर का एक देशी कटा भी पुलिस ने जब्त किया हैं। और इस मामले में एक दुकानदार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर ,इसका सफल उद्भेदन करते हुआ सभी आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया हैं।

Comments are closed.

Recent Post