AMIT LEKH

Post: मानसून ने दिया दस्तक दो मकान तबाह चार घायल चल रहा उपचार

मानसून ने दिया दस्तक दो मकान तबाह चार घायल चल रहा उपचार

महराजगंज ब्यूरो तैयब अली चिश्ती की रिपोर्ट :

पहली मॉनसून की बरसात से गिरे दो मकान, चार घायल, घायलों का चल रहा इलाज

न्यूज़ डेस्क, जनपद महराजगंज 

तैयब अली चिश्ती

– अमिट लेख

महराजगंज, (ए.एल.न्यूज़)। खबर महराजगंज से है जहां पहली बरसात में दो अलग-अलग स्थानों पर मकान गिरने का मामला सामने आया है।

फोटो : तैयब अली चिश्ती

पहला मामला महराजगंज के फरेंदा तहसील क्षेत्र अंतर्गत सैनिक ग्राम उदितपुर के पास का है जहां नेशनल हाईवे 24 पर सड़क चौड़ीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है, जिसमें इस मकान का कुछ हिस्सा सड़क में होने से महिनों पहले बुलडोजर लगाकर गिराया जा चुका है। लेकिन हो रही बरसात में मकान का निचला हिस्सा अचानक फिसलने लगा और थोड़ी ही देर में यह मकान भर-भरा कर गिर गया। गनीमत यह रही कि मकान में उस दौरान कोई भी मौजूद नहीं था जिससे बड़ी दुर्घटना होने से टल गया लेकिन घर में रखा सारा सामान मकान गिरने के साथ ही चकनाचूर हो गया। और दूसरा मामला महराजगंज के ठूठीबारी क्षेत्र अंतर्गत बकुलडीहा गांव का है।

छाया : अमिट लेख

जहां एक परिवार, साथ बैठकर भोजन कर रहा था कि अचानक बरसात की वजह से मकान का छत भर-भरा कर गिर गया जिसमें परिवार के चार लोग घायल हो गए जिसके बाद उन्हें तत्काल सीएससी निचलौल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।

Recent Post