AMIT LEKH

Post: साइबर अपराधियों का हब बनते जा रहा बेतिया का नौतन व मझौलिया

साइबर अपराधियों का हब बनते जा रहा बेतिया का नौतन व मझौलिया

बेतिया संपादकीय डेस्क से मोहन सिंह की रिपोर्ट :

 

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। पश्चिम चंपारण जिला का मझौलिया व नौतन थाना क्षेत्र इन दोनों साइबर अपराधियों का हब बनता जा रहा है।

फ़ाइल फोटो

साइबर थाना एवं नौतन पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से एक दर्जन पासबुक, तीन चेक बुक, चार मोबाइल तथा तीन एटीएम कार्ड भी बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधियों में नौतन थाना क्षेत्र के बैद्यनाथ नगर निवासी संदीप कुमार 28 वर्ष पिता महेंद्र प्रसाद पाल, नौतन दुबे निवासी विजय कुमार 25 वर्ष पिता नागेश्वर राम एवं शिव का टोला निवासी नवीन कुमार 24 वर्ष पिता रामविलास महतो शामिल है। पुलिस में तीनों साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसके एक दिन पूर्व राजधानी पटना के कदम कुआं पुलिस ने एक महिला सहित दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से भारी मात्रा में एटीएम कार्ड पासबुक एवं मोबाइल भी बराबर किया है पुलिस ने दोनों का कनेक्शन पाकिस्तान से होने की बात बताई गई है। गिरफ्तार दोनों साइबर अपराधियों द्वारा लाखों रुपए की हेरा फेरी करने का मामला भी प्रकाश में आया है। गिरफ्तार दोनों साइबर अपराधियों में पश्चिमी चंपारण जिला के मझौलिया थाना क्षेत्र के जौकटिया निवासी नेस्ताक आलम एवं पूर्वी चंपारण जिला के नौरंगिया निवासी ईशा कुमारी शामिल है। ईशा कुमारी का संबंध कई अंतर प्रांतीय साइबर ग्रुप से भी सामने आया है। बताते चले की मझौलिया थाना क्षेत्र का जौकटिया ग्राम मैं साइबर आबादियों का एक बहुत बड़ा रैकेट सक्रिय है। पूर्व में बेतिया पुलिस जिला में पदस्थापित तत्कालीन प्रशिक्षु डीएसपी सद्दाम हुसैन ने साइबर अपराधियों का एक बहुत बड़ा रैकेट का पर्दाफाश किया था। जिसमें उन्होंने कई साइबर अपराधियों को गिरफ्तार भी किया था और उनके पास से भारी मात्रा में पासबुक एटीएम कार्ड मोबाइल आदि भी बरामद किया था तथा कोलार रुपए की हेरा फेरी करने का मामला भी उजागर किया था। इतना ही नहीं जो जौकटिया के साइबर अपराधियों के रैकेट के साथ मझौलिया थाने के दो तत्कालीन पुलिस पदाधिकारी की संलिप्तता की बात भी सामने आई थी लेकिन मामला आई गई रह गई और इसका सगन जांच पड़ताल नहीं किया जा सका। जिसके कारण साइबर अपराधियों का खेल बेखौफ जारी है।

Recent Post