AMIT LEKH

Post: अधेड़ की फांसी लगाकर हत्या मामले के मुख्य आरोपी निलम देवी गिरफ्तार

अधेड़ की फांसी लगाकर हत्या मामले के मुख्य आरोपी निलम देवी गिरफ्तार

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

सात जून को हरिहरपट्टी में 55 वर्षीय अधेड़ की फांसी लगा कर हत्या मामले में धीरे धीरे पुलिस की सक्रियता बढ़ने लगी है

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र में सात जून को हरिहरपट्टी में 55 वर्षीय अधेड़ की फांसी लगा कर हत्या मामले में धीरे धीरे पुलिस की सक्रियता बढ़ने लगी है। हत्या कांड के इस मामले में पांच लोगों को अभियुक्त बनाया गया था।जिसमें पुलिस ने मुख्य आरोपी नीलम देवी को शुक्रवार को उसके घर से गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। बता दे कि सात जून को हरिहरपट्टी वार्ड नं 1 निवासी जीतलाल सरदार को पड़ोस में रहने वाले नीलम देवी व केसरी चन्द सरदार ने घर से बुला कर नीलम देवी के घर मे फंदा कस कर मार दिया और फंदे से लटक कर आत्महत्या दिखाए जाने की कोशिश की गई।लेकिन जमीन से सटे घुटने हत्या की कुछ और वजह कह रहा था। जिसे आत्महत्या का रूप बताया गया।हत्या के बाद आरोपियों ने परिजनों को बताए बगैर शव को घर से दूर ले जाकर सुनसान जगह पर जला दिया।

घटना को लेकर जीतलाल की पुत्री कल्पना ने त्रिवेणीगंज थाना में मामला दर्ज कराया था। पूरे प्रकरण में हत्या के पीछे त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। शुक्रवार को केस अनुसंधान कर्ता सुमित कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि हत्या से जुड़े मामले में दर्ज प्राथमिकी के अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। जिसमे एक अभियुक्त को पकड़ा गया है। बाकी लोगो की धड़पकड़ के लिए प्रयास किये जा रहे है उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

Recent Post