AMIT LEKH

Post: दलालों के चक्कर मे न पड़े आवेदक खुद मिले : सीओ प्रियंका सिंह

दलालों के चक्कर मे न पड़े आवेदक खुद मिले : सीओ प्रियंका सिंह

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

दलालों के चक्कर मे न पड़े आवेदक खुद मिले- सीओ प्रियंका सिंह

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अंचलाधिकारी प्रियंका सिंह के कार्यशैली की चर्चा इन दिनों चारों ओर हो रही है। काम के प्रति लगन और काम को निष्पादित करने में अबतक के सारे रिकॉर्ड को तोड़ चुकी सीओ की काम करने के तरीके की लोग चारों और प्रशंसा कर रहे है।वर्षो से लंबित मामलों की सुनवाई में वर्षो से अंचल कार्यालय दौड़ लगाने वाले लोगो का कहना की इनके आने से काम सुलभ हो गया है। अंचल कार्यालय में जड़ जमा चुके दलाल प्रवृति के लोग भी गायब हो गए है। दलालों के चक्कर मे पड़ कर पैसे गंवाने की जररूत नही पड़ती बल्कि सीओ प्रियंका सिंह ने अंचल आने वाले लोगो से मिलकर समस्या सुन कर हर समस्याएं दूर कर रही है।आंकड़ो के मुताबिक अंचल कार्यालय में पेंडिंग पड़े कार्यो में परिमार्जन,दाखिल खारिज, एलपीसी अतिक्रमण बाद जमाबन्दी व ऑनलाइन कार्य बड़ी तेजी से निपटाए जा रहे है। 25 मार्च 2024 को पदस्थापना के बाद सीओ प्रियंका सिंह ने पेंडिंग पड़े 1200 परिमार्जन आवेदनों को घटा कर 350 किया गया है। वही मोटेसन के लिए आए 1600 आवेदनों को घटा कर 1050 किया गया है। वर्तमान में एलपीसी आवेदकों की संख्या शून्य है।अतिक्रमण बाद को ऑनलाइन लागू किये जाने से अब लोगो को अंचल की दौड़ लगानी नही पड़ रही लोग भी सीओ की कार्यशैली से खुश है।सीओ ने बताया कि पंजी – 2 में खाता खेसरा नही होने के बाबजूद परिमार्जन पोर्टल लंच किया गया है। जिससे आवेदक घर बैठे ऑनलाइन आवेदन दे सकते है और आवेदन की यथास्थिति से घर बैठे अवगत हो सकते इससे आवेदकों को कार्यालय का चक्कर नही लगाना पड़ेगा।अंचलाधिकारी प्रियंका सिंह ने कहा कि रेलवे को लेकर अधिगृहित भूमि को कब्जे से मुक्त कराया गया है। जिससे केंद्र सरकार की रेल परियोजना तेज गति पकड़ चुकी है। सीओ ने दलालों को चेताते हुए कहा कि पूर्व के कामकाज की समीक्षा के बाद कार्यालय के चक्कर लगाने वाले दलाल किस्म के लोगो पर भी निगाह रखी जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि दलालों के चक्कर मे नही पड़ना है अंचल से संबंधित किसी तरह का कार्य हो लोग सीधी ऑफिस आकर मिले और अपनी समस्याएं रखे। स-समय सीमा के अन्दर निपटारा किया जाएगा और मैं विश्वास दिलाता हूं अंचल से संबंधित कोई गलत कार्य मेरे हाथों से नहीं किए जाएंगे और बताया कि अंचल से संबंधित कोई भी कार्य में सरकारी कर्मी या दलाल पैसे की मांग करे तो इसकी सूचना मुझे तुरंत दे हर हाल में कार्रवाई की जाएगी साथ ही दलाल बनकर काम कराने वाले की सूची बना कर दे जिससे दलालों पर अंकुश लगाया जा सके।

Recent Post