AMIT LEKH

Post: वाल्मीकिनगर सीएससी में पेयजल की किल्लत नलजल की सुविधा नहीं

वाल्मीकिनगर सीएससी में पेयजल की किल्लत नलजल की सुविधा नहीं

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

पुलिस जिला के पर्यटन नगरी वाल्मीकिनगर के सदर अस्पताल में पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। पुलिस जिला के पर्यटन नगरी वाल्मीकिनगर के सदर अस्पताल में पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है। आलम यह है कि भीषण गर्मी में प्यास बुझा ने के लिए हॉस्पिटल कैम्प्स से बाहर हैंडपम्प तक चलकर मरीजों व स्वास्थ्यकर्मियों जाना पड़ता है। बतादें की इंडो नेपाल सीमा पर स्थित एपीएचसी से इसे अपग्रेड कर स्वास्थ विभाग ने सीएससी का दर्जा दे दिया है, मगर सुविधा के नाम पर बिल्कुल सिफ़र है। हालांकि इस अस्पताल में बन्ध्याकरण के शिविर लगते रहते हैं। स्वास्थ्यकर्मी जीएनएम व एएनएम ने नाम का खुलासा नहीं करने की शर्त पर बताया कि महिलाओं के प्रसव करवाने के बाद हाथ धोने के लिए एक बूंद पानी की व्यवस्था तक नहीं है।मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट नलजल का कनेक्शन तक नहीं है।वहीं जलसंसाधन विभाग के पीएचईडी द्वारा सप्लाई भी नहीं है।

पानी टंकी है लेकिन वह खाली रहता है। हेंडपम्प होते हुए भी वह वर्षों से खराब है।चुनांचे इस स्वास्थ केंद्र में मूल सुविधाओं का घोर अभाव है। जिस कारण स्वास्थ्य कर्मियों समेत मरीज व मरीजों के परिजनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Recent Post