AMIT LEKH

Post: रेलिंग विहीन पुल, खतरे में राहगीरों की जान

रेलिंग विहीन पुल, खतरे में राहगीरों की जान

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

पुल से काफी संख्या में बडे़ वाहन गुजरते हैं

पुल पर वाहनों की सुरक्षा के लिए दोनों तरफ रेलिंग बनाई गई थी

पुल पुराना होने के कारण उसकी रेलिंग टूट गई है

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के मानगंज पश्चिम वार्ड नंबर 3 में रानीपट्टी वितरणी नहर पुल की रेलिंग कई वर्ष से टूटी है। इसके चलते किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। सिंचाई विभाग के अधिकारी शिकायत पर सुनवाई नहीं कर रहे हैं। पुल से काफी संख्या में बडे़ वाहन गुजरते हैं। इसलिए पुल पर वाहनों की सुरक्षा के लिए दोनों तरफ रेलिंग बनाई गई थी। पुल पुराना होने के कारण उसकी रेलिंग टूट गई है। हालत यह है कि रात के अंधेरे में दिखाई नहीं देने से कई बार छोटे वाहन चालक नहर में गिरते-गिरते बचे हैं। सबसे अधिक खतरा दोपहिया वाहन वालों को है। रेलिंग टूटने के कारण पैदल चलने वाले लोग बड़ा वाहन आने पर बचने के लिए सड़क के किनारे होते हैं। ऐसे में पुल पर से गुजरने के दौरान राहगीरों के नहर में गिरने का खतरा बना रहता इस पुल से नीचे प्रतिदिन किसी न किसी अधिकारी की गाड़ी आती-जाती है।

लेकिन किसी भी अधिकारी का ध्यान इस ओर नहीं गया। पुल से होकर प्रतिदिन छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं। वाहनों से चलने वाले लोगों को हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। बरसात के मौसम में पुल पर पानी चलने लगता है। इससे आवागमन भी ठप हो जाता है। स्थानीय ग्रामीण मानो ऋषिदेव, दीपनारायण यादव,चन्देश्वरी , राजकुमार ने पुल पर रेलिंग निर्माण की मांग की है।

Recent Post