AMIT LEKH

Post: रास्ता विवाद में महिला को बेरहमी से पीटा इलाजरत

रास्ता विवाद में महिला को बेरहमी से पीटा इलाजरत

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

शनिवार की संध्या में को रास्ता विवाद में पड़ोसी ने एक महिला को बेरहमी से पीटा

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के जदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बघेली वार्ड नंबर 9 में शनिवार की संध्या में को रास्ता विवाद में पड़ोसी ने एक महिला को बेरहमी से पीटा। इससे वह लहूलुहान हो गई। महिला को स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जख्मी की पहचान बघेली वार्ड नंबर 9 निवासी ब्रह्मानन्द राय की पत्नी ललिता देवी उम्र 40 वर्ष के रूप में हुई है। बताया जाता है कि ललिता देवी की पुत्री खेत की ओर जा रही थी उसी समय पड़ोसी सुभाष राय द्वारा कहा कि मेरे रास्ते से क्यों जा रही है इसी बात पर हुई विवाद ने झगड़े का रूप ले लिया।

इसी दौरान पड़ोसी सुभाष राय व उनके परिजनों ने ललिता देवी को गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर आरोपितों ने उनकी बेहरमी पिटाई की। एक हमलावर ने उनके सिर पर वार कर दिया। इससे वह लहूलुहान हो गई। यह देख ग्रामीणों ने ललकारा तो हमलावर धमकी देते हुए भाग निकले। इस बाबत थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

Comments are closed.

Recent Post