AMIT LEKH

Post: राजनैतिक भागीदारी व वैश्य की सुरक्षा हमारा मुख्य मकसद : शत्रुघ्न चौधरी

राजनैतिक भागीदारी व वैश्य की सुरक्षा हमारा मुख्य मकसद : शत्रुघ्न चौधरी

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

राजनैतिक भागीदारी व वैश्य की सुरक्षा हमारा मुख्य मकसद : शत्रुघ्न चौधरी

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र में रविवार को राष्ट्रीय वैश्य महासभा की एक बैठक अनुपलाल यादव महाविद्याल के सभागार मे हुई जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय वैश्य महासभा के जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद चौधरी ने किया सभा को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष ने वैश्य के एकजुटता पर चर्चा करते हुए कहा की वैश्य समाज के अंदर 56 उपजाति आते हैँ, जिसकी कुल संख्या 22% से बहुत ज्यादा है लेकिन खुद समाज को अपने संख्या के बारे मे जानकारी नहीं है। जातिगत जनगणना के बाद ये स्पष्ट है की बिना वैश्य समाज के सहयोग से कोई भी दल सत्ता मे नहीं आ सकती। हमारे फिलहाल संगठन की मांग सत्ता मे उचित हिस्सेदारी है, वैश्य समाज पर हो रहे लगातार हमलों के खिलाफ उचित करवाई, वैश्य समाज की रक्षा हमारा मूल उद्देश्य है। हमारे समाज की एकजुटता ही हमारा मूल उद्देश्य है, जल्द ही सुपौल के गाँधी मैदान मे बहुत बड़ा सभा का आयोजन कर के अपनी चट्टानी एकता को दिखाएंगे। सभा को सम्बोधित करते हुए बैश्य समाज के वरिष्ठ नेता भुवनेश्वरि साह ने कहा की हमारा उद्देश्य हम अपने पूर्वज को याद करते हुए राष्ट् की सेवा करना है, हमारे समाज मे पुरोधा भरे पड़े है जरूरत है उनके पदचिन्हो पर चलने का, हमारे समाज मे आज राजनैतिक चेतना की बढ़ोतरी हुई है और युवा वर्ग अपना उचित राजनैतिक हिस्सेदारी मांग रहा है। सभा को सम्बोधित करते हुए अमर कुमार उर्फ़ भगवान चौधरी ने कहा की राष्ट्रीय वैश्य महासभा के सुपौल जिलाध्यक्ष तन-मन धन से समाज को एकजुटता के लिए काम कर रहे हैँ इसके लिए वो धन्यवाद के पात्र हैँ, संगठन को गाँव-पंचायत स्तर पर ले जाने की जरूरत है जिससे वैश्य समाज के आखिरी पंक्ति के व्यक्ति को भी संगठन का एहसास हो और खुद को सुरक्षित महसूस करे।

समाज के सारे समस्या को नोट करके संगठन के माध्यम से दूर करने का प्रयास करेंगे। सभा मे वरिष्ठ नेता डा. विश्वनाथ सर्राफ, श्याम पोद्दार, मंजीत स्वर्णकार,पूर्व प्रमुख नंदकुमार चौधरी,संजय अग्रवाल,रवि कुमार सुमन उर्फ़ पप्पू भगत, मनोज कुमार उर्फ़ मुन्ना दास , रामनाथ दास, विष्णु अग्रवाल, संजय अग्रवाल, बालकृष्ण चौधरी,आदित्य गुप्ता,अमरेंद्र शाह, पार्षद विवेक राज चौधरी, ज्योतिष कुमार, आदित्य गुप्ता, मनोज चौधरी, मुकेश कुमार शाह, अरविन्द कुमार साह, कमल ठाकुर, विजय कुमार भगत, भूषण दिवाकर, सुरेन्द्र चौधरी, योगेंद्र कुमार, विशाल सोनी, डॉ. संजय देव, मनोज भगत, राजेश साह रामेश्वर ठाकुर, रामचन्द्र पोद्दार सहित दर्जनों सदस्य मौजूद रहे।

Recent Post