AMIT LEKH

Post: लाखों रूपए नगदी 11 एटीएम कार्ड व 11 मोबाइल के साथ सायबर अपराधी धराये

लाखों रूपए नगदी 11 एटीएम कार्ड व 11 मोबाइल के साथ सायबर अपराधी धराये

बेतिया संपादकीय डेस्क से मोहन सिंह की रिपोर्ट :

मझौलिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर साइबर क्राइम का हब बने जौकटिया ग्राम से 7 लाख 10 हजार रुपया, 11 एटीएम कार्ड एवं 11 मोबाइल के साथ दो साइबर अपराधियों को धर दबोचा है

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। मझौलिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर साइबर क्राइम का हब बने जौकटिया ग्राम से 7 लाख 10 हजार रुपया, 11 एटीएम कार्ड एवं 11 मोबाइल के साथ दो साइबर अपराधियों को धर दबोचा है।

फोटो : मोहन सिंह

पुलिस ने उनके पास से कर मोबाइल सिम भी बरामद किया है। उक्त जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ-1 विवेक दीप ने बताया कि मझौलिया पुलिस को गुप्त सूचना मिलेगी दो साइबर अपराधी जौकटिया ग्राम में ठगी का काम कर रहे हैं। सूचना के आलोक में सीडीपीओ वन द्वारा मझौलिया थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापामारी करने का निर्देश दिया गया। टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए जो कोटिया ग्राम में छापामारी कर साइबर अपराध में लिप्त पिंटू आलम उर्फ अबरार 32 वर्ष पिता अमीरुल हक एवं इम्तियाज आलम 23 वर्ष पिता कलाम अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से पुलिस ने 7 लाख ₹10000, 11 मोबाइल, 11 एटीएम एवं चार सिम कार्ड भी बरामद किया गया।

पुलिस टीम में दरोगा राजीव कुमार, प्रशिक्षु दरोगा सिमरन कुमारी, पुरुषोत्तम पांडे ए एवं अनंत कुमार आदि शामिल थे।

Comments are closed.

Recent Post