AMIT LEKH

Post: भापसा नदी के पानी से टुटा सड़क ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी

भापसा नदी के पानी से टुटा सड़क ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

नौरंगिया थाना क्षेत्र के महुअवा-कटहरवा पंचायत के वार्ड नंबर 14 में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय जाने वाले रास्ते में नदी के पानी के तेज बहाव के कारण ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए. एल. न्यूज़)। पुलिस जिला बगहा के नौरंगिया थाना क्षेत्र के महुअवा-कटहरवा पंचायत के वार्ड नंबर 14 में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय जाने वाले रास्ते में नदी के पानी के तेज बहाव के कारण ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है।

बतादें, स्कूल जाने वाले रास्ता को पुरी तरह से ध्वस्त कर दिया है। जिससे स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। महुअवा कटहरवा पंचायत के मुखिया आरती देवी ने बताई कि यह भपसा पुल के पानी ने स्कूल जाने आने वाले सड़क को पुरी तरह से ध्वस्त कर दिया है। इसके टूट जाने से अन्य जगहों से संपर्क टूट गया है।

Comments are closed.

Recent Post