जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
पर्यटक नहीं कर सकेंगे अगले सत्र के शुरू होने तक जंगली जीवों का दीदार
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। मानसून के आते और बरसात के गिरते ही वीटीआर प्रशासन ने जंगल सफारी को अगले आदेश तक बंद कर दिया है। बतादें की अब पर्यटक खुली आँखों से जंगली जीवों का दीदार अगले सत्र तक नहीं कर सकेंगे।
पर्यटकों को अगले सत्र नवंबर तक इंतजार करना पड़ेगा। बतादें की बरसात के सीजन में वीटीआर के जंगलों में भारी बारिश होती है।जिससे जंगल मे बने सफारी के कच्चे मार्ग पर कई जगहों से रेन कट हो जाते हैं और पहाड़ी रास्तों पर फिसलन हो जाती है। इसलिए एहतियातन जंगल सफारी को इसलिए बन्द कर दिया जाता है ताकि सफारी के दौरान पर्यटकों को किसी भी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। रेंजर राजकुमार पासवान ने बताया कि सफारी के साथ साथ बोटिंग को भी अगले सत्र तक के लिए बंद कर दिया गया है। मानसून में गंडक के जलस्तर में अप्रत्याशित बढ़ोतरी होती है और नदी में करेंट भी तेज हो जाता है। बतातें चलें कि इस दौरान पर्यटक वाल्मीकिनगर में दूसरे अन्य पर्यटक डिस्टिनेशन का लुफ्त उठा सकते है।