AMIT LEKH

Post: जेसीबी की टक्कर से मजदूर घायल

जेसीबी की टक्कर से मजदूर घायल

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

जेसीबी की टक्कर से मजदूर घायल

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के लतौना वार्ड नंबर 19 में रविवार की देर संध्या में जेसीबी की टक्कर से एक मजदूर घायल हो गया। ग्रामीणों ने घायल को अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। मौके पर तैनात डॉक्टर सुमन कुमारी के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि जख्मी की स्थिति खतरे से बाहर है। घायल मजदूर की पहचान त्रिवेणीगंज नगर परिषद डपरखा वार्ड नंबर 26 निवासी सदानन्द राम उम्र 60 वर्ष के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि घायल मजदूर लतौना वार्ड नंबर 19 निवासी ललन साह के दरवाजे के आगे घर निर्माण में पोल लगा रहा था। इसी दौरान सड़क मार्ग जा रही रेलवे निर्माण में लगी जेसीबी की टक्कर से वह घायल हो गया। टक्कर के दौरान पोल भी उनके सिर पर गिर गया। जिससे मजदूर घायल हो गया।

Recent Post