विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
जल जमाव की समस्या एवं दोनार में रेलवे ओवरब्रिज निर्माण हेतु जन सुराज ने किया विरोध मार्च
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
दरभंगा, (ए.एल.न्यूज़)। जन सुराज की दरभंगा इकाई के आह्वान पर दरभंगा सदर प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र मे जल जमाव की समस्या एवं दोनार गुमटी पर लगने वाले महाजाम से निजात पाने के उद्देश्य से जन सुराजियों ने पैदल मार्च किया एवं जन पंचायत लगाकर जिला प्रशासन और राज्य सरकार से अविलंब समाधान की मांग की।
पदयात्रा में हजारो लोगो ने भाग लिया। पदयात्रा सदर प्रखंड मुख्यालय से शुरू होकर धर्मपुर जेपी चौक होते हुए कटरहिया, स्टेट हाईवे 56 दोनार होते हुए दिलावरपूर, गंज चौक, बेहट, पोषणपुरा, पासवान चौक होकर सदर प्रखंड मुख्यालय पहुंची जहां जन पंचायत में तब्दील हो गई. पदयात्रा में जल जमाव शीघ्र दूर करने, दोनार टीन्ही पुल के निकट पक्का नाला बनाने, दोनार में ओवरब्रिज बनाने सहित कई मांग की गई। पदयात्रियों ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। जिसमें यह चेतावनी दी गई कि यदि पंद्रह दिनों के भीतर समाधान नहीं हुआ तो चरणवद्ध जन आन्दोलन चलाया जाएगा। उक्त जानकारी आज़ यहां जारी एक बयान में जन सुराज के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि विरोध मार्च सभा में तब्दील हो गई जहां वक्ताओं ने कहा कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो पुरे मामले को लेकर पटना हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की जाएगी । जन पंचायत सभा को संबोधित करते हुए जन सुराज के सभापति प्रो. सुरेन्द्र मोहन यादव ने कहा कि दरभंगा शहरी क्षेत्र में लगातार विधायक रहे संजय सरावगी और दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर इस मामले में कोई पहल करने से कतराते है क्योंकि उन्हें सिर्फ हवा हवाई बात करने से फुर्सत नहीं है। जल जमाव प्रभावित क्षेत्र में विधान परिषद् हरि सहनी, भाजपा जिला अध्यक्ष जीवछ सहनी, पूर्व विधान पार्षद अर्जुन सहनी का घर है। परन्तु इस मामले में किसी भाजपाई नेता ने पहल नहीं की। जिसका नतीजा है कि लगभग 50 हजार की आवादी एवं 25 वर्ग किलोमीटर का क्षेत्र जल जमाव की समस्या से ग्रसित है। ऐसी परिस्थिति में जन सुराज इस पदयात्रा एवं जन पंचायत से सरकार को समस्या के शीघ्र समाधान की चेतावनी दे रहा है। जिला अध्यक्ष बिल्टू सहनी ने कहा कि स्थानीय जल जमाव से प्रभावित क्षेत्र की नारकीय स्थिति को देखते हुए जन सुराज ने आज यह पदयात्रा जल जमाव प्रभावित क्षेत्र में किया है जिसमे स्थानीय लोगो ने भरपूर सहयोग किया है। जिसके लिए समस्त पदयात्री को आभार प्रकट करते है। जिला सचिव मो. शोएब खान ने कहा कि जन समस्या पर जन सुराज की पैनी नजर है और समस्या का समाधान के लिए लगातार आन्दोलन किया जायेगा। जिला अभियान समिति के संयोजक एवं जिला परिषद् सदस्य धर्मेन्द्र झा, जिला सचिव शमिउल्लाह खान समीम, जिला अभियान समिति के संयोजक सह जिला परिषद् हबीबुल्लाह हाशमी, जन सुराज के मुख्य प्रवक्ता सह अधिवक्ता पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि जन सुराज के निर्देश पर मै ने परिवाद दायर किया था। दायर परिवाद में बुडको के परियोजना निदेशक ने प्रतिवेदन दाखिल कर कहा था कि दरभंगा शहर में जल जमाव की समस्या के निराकरण हेतु 3509 मीटर में स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज के तहत नाला निर्माण कराया जाएगा परन्तु अभी तक सिर्फ दोनार से आकाशवाणी के करीव तक सिर्फ 2312 मीटर पक्का नाला बना है और शेष 1197 मीटर में नाला का निर्माण बचा है. जिसमे जनहित को दरकिनार करते हुए शेष 1197 मीटर में खुले कच्चा नाला का निर्माण का प्रयास कर अपनी लापरवाही को छुपाने का प्रयास बुड्को कर रहा है। जन पंचायत को संबोधित करने वालों में उपरोक्त नेताओं के अलावा जिला युवा अध्यक्ष मुमताज अंसारी उर्फ चांद बाबु, महिला नेत्री प्रतिभा झा,जिला उपाध्यक्ष मनोज झा,प्रत्युष पूर्वे, केदार साह, गगन कुमार यादव,शिव कुमार चौपाल, विनय साह, विकास कुमार,कुंदन झा, विप्लव कुमार चौधरी, हाबील्लाह हाशमी, महानन्द कुमार देव, गोविंद झा, सोहन कुमार झा, संजय चौपाल, सहित दर्जनों कार्यकर्त्ता शामिल थे।