जिला ब्यूरो तैयब अली चिश्ती की रिपोर्ट :
कुल 120 बोरी विदेशी लहसुन ट्रैक्टर ट्राली लदा हुआ था।
न्यूज़ डेस्क, महराजगंज जनपद
तैयब अली चिश्ती
– अमिट लेख
महराजगंज, (ए.एल.न्यूज़)। जनपद के निचलौल क्षेत्र के भारत नेपाल बॉर्डर से सटे गांव करमिसवा में दिन मंगलवार को। लगभग 4:40 बजे कस्टम अधीक्षक निचलौल और एसएसबी झूलनीपुर को अलग-अलग मुखबिरों से सूचना प्राप्त हुई की। ट्रैक्टर ट्राली द्वारा विदेशी लहसुन लाकर नेपाल से करमिसवा गांव में जो नोमैंस लैंड से भारतीय क्षेत्र में और पिच रोड के पास पिकअप में लोड कर निचलौल लाया जाएगा और फिर पिकअप द्वारा सिसवा ले जाया जाएगा। आपसी समन्वय स्थापित कर सूचना के आधार पर एसएसबी झूलनीपुर और सीमा शुल्क निवारक इकाई निचलौल अधीक्षक के साथ अधिकारीगण समय 5:00 बजे नाका लगाने हेतु बॉर्डर पिलर संख्या 499/4 के निकट स्थित गांव करमिसवा के लिए रवाना हुए। जिसमें कस्टम अधीक्षक निचलौल से रविंद्र कुमार तिवारी, निरीक्षक अभय कुमार तिवारी, लालेंद्र नाथ शर्मा, संतोष कुमार हेड हवलदार, दमरी प्रसाद हेड हवलदार,एसएसबी प्रभारी निरीक्षक पतलहवा राजकुमार गौड़, एसएसबी प्रभारी निरीक्षक झुलनीपुर मुकेश कुमार, आरक्षी किशोर कुमार, आरक्षी विकास यादव, आरक्षी प्रदीप कुमार, आरक्षी निसार अहमद, आरक्षी विपिन कुमार, आरक्षी मिथुन कुमार, आरक्षी तनवीर अहमद, आरक्षी चालक संदीप कुमार, आरक्षी चालक भागीरथ मीणा,की संयुक्त टीम ने कर्मिसवा रोड के आगे स्थित नोमैंस लैंड से लगभग 200 मीटर पहले भारतीय क्षेत्र में पिच रोड जो नेपाल को जा रही थी। उस पर समय लगभग 5:30 बजे देखा गया कि एक ट्रैक्टर ट्राली पर कुछ लहसुन के बोरी रखे हुए थे। और कुछ बोरों के ढेर जमीन पर पड़े थे। जिससे कुछ मजदूर ट्रैक्टर ट्राली से उतार कर जमीन पर रख रहे थे। नाका पार्टी जैसे ही उक्त सामानों के नजदीक पहुंची तो सभी मजदूर सामान व वाहन छोड़ भाग गए। लेकिन मौके पर गांव वालों की भीड़ इकट्ठा हो गई तो सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान देते हुए पुलिस को उक्त खबर से रू-ब-रू कराया गया। जिसमें मौके पर हेड कांस्टेबल रविंद्र यादव, और कांस्टेबल अंकित यादव, की उपस्थिति में उक्त सामान सहित ट्रैक्टर ट्राली को समय 6:00 बजे अपने कब्जे में ले लिया गया। और उपरोक्त सामान व वाहन सहित सीमा शुल्क कार्यालय निचलौल लाया गया जहां पर उक्त विदेशी लहसुन का गिनती करायी गयी। जिसमें कुल 120 बोरी विदेशी लहसुन ट्रैक्टर ट्राली लदा हुआ था। आगे की जांच के लिए बरामद माल सहित उपरोक्त ट्राली ट्रैक्टर सीमा शुल्क निवारक इकाई निचलौल को सौंपा गया। इस मौके पर एसएसबी प्रभारी निरीक्षक जी समवाय पतलहवा राजकुमार गौड़, एसएसबी प्रभारी निरीक्षक झुलनीपुर मुकेश कुमार, आरक्षी किशोर कुमार, आरक्षी विकास यादव, आरक्षी प्रदीप कुमार, आरक्षी निसार अहमद, आरक्षी विपिन कुमार, आरक्षी मिथुन कुमार, आरक्षी तनवीर अहमद, आरक्षी चालक संदीप कुमार, आरक्षी चालक भागीरथ मीणा, व बहुआर पुलिस चौकी से हेड कांस्टेबल रविंद्र यादव, कांस्टेबल अंकित यादव, व कस्टम अधीक्षक रविंद्र कुमार तिवारी, निरीक्षक अभय कुमार, हेड हवलदार लालेंद्र शर्मा, हेड हवलदार संतोष कुमार, हेड हवलदार दमरी प्रसाद, उपस्थित रहे।