AMIT LEKH

Post: सांसद विधायक के विरूध्द लंबित अपराधिक मुकदमो पर दो सप्ताह बाद होगी सुनवाई

सांसद विधायक के विरूध्द लंबित अपराधिक मुकदमो पर दो सप्ताह बाद होगी सुनवाई

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

पटना हाई कोर्ट ने लिया निर्णय

राज्य के पूर्व एवं वर्तमान सांसदों और विधायकों के विरुद्ध लंबित आपराधिक मुकदमों से सम्बन्धित याचिका पर दो सप्ताह बाद सुनवाई होगी

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। हाईकोर्ट में राज्य के पूर्व एवं वर्तमान सांसदों और विधायकों के विरुद्ध लंबित आपराधिक मुकदमों से सम्बन्धित याचिका पर दो सप्ताह बाद सुनवाई होगी। चीफ जस्टिस के.वी.चंद्रन की खंडपीठ द्वारा इन मामलों पर सुनवाई की जा रही है। इससे पूर्व कोर्ट ने इन मामलों की मॉनिटरिंग करते हुए राज्य के जिला जजों को प्रगति रिपोर्ट छः सप्ताह में देने का निर्देश दिया था। इससे पूर्व की सुनवाई में कोर्ट ने महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी करते हुए राज्य के सभी जिला जजों से सभी जिलाधिकारियों, हितधारकों, एवं पुलिस अधीक्षक की बैठक बुला कर मामलो की त्वरित सुनवाई सुनिश्चित करने के लिए कहा था।

कोर्ट ने पटना हाईकोर्ट के महानिबंधक को इस आदेश की प्रति इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से सभी जिला जजों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था। बता दे कि अदालत ने जिला जजों से पूर्व ऐवं वर्तमान एमपी/एमएलए के ख़िलाफ़ लंबित मामलों की सुनवाई की स्थिति से संबंधित रिपोर्ट दायर करने का निर्देश दिया था। पूर्व की सुनवाई में कोर्ट ने गृह विभाग के तत्कालीन अपर मुख्य सचिव द्वारा दायर रिपोर्ट की सराहना करते हुए कहा कि यह रिपोर्ट ज्यादा विस्तृत है और मामलों की समय रेखा भी इंगित करती है। कोर्ट इससे पहले भी इन मामलों को शीघ्रता से निष्पादित करने के दिशा-निर्देश जारी करते रही है।

Comments are closed.

Recent Post