जिला ब्यूरो नसीम खान ” क्या” की रिपोर्ट :
जंगली हिंसक जीव सीएससी परिसर में करते हैं विचरण
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। बगहा के वाल्मीकिनगर स्थित सरकारी अस्पताल सीएससी का बेहतर रखरखाव नहीं होने की वजह से हाल बुरा हो चला है। जहां अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी समेत मरीजों के परिजन मूल समस्या से जूझ रहे हैं वहीं रात्रि पहर में अस्पताल के टूटे चारदिवारी के रास्ते वीटीआर के जंगली हिंसक जानवर परिसर में स्वतंत्र रूप विचरण कर रहे हैं। जिससे स्वास्थ्यकर्मी समेत अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजन खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं। बतादें की अस्पताल परिसर के चारो तरफ बाउंड्री वाल का घेरा है मगर जिस तरफ जंगल का एरिया है उस तरफ का लगभग 50 फिट दीवार कई माह पूर्व गिर गया था, जो आज भी उसी स्थिति में है। जिधर से जंगली जानवरों का आना जाना लगा रहता है। बतातें चलें की अभी आम का सीजन चल रहा है जिसे खाने की ललक से जंगली भालुओं का झुंड वाल्मीकिनगर के जलसंसाधन विभाग के कॉलोनियों में घूमते रहते हैं, हाल के दिनों में भालू को टूटे चारदीवारी के रास्ते घुसकर अस्पताल परिसर में घूमते हुए देखा गया।इस घटना को अस्पताल आए मरीज के किसी परिजन ने कैमरे में कैद कर लिया और शोसल मीडिया में वायरल कर दिया।इस घटना की खबर अखबारों में खूब सुर्खियां बनी। लेकिन घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी स्वास्थ विभाग या गंडक प्रोजेक्ट की तरफ से कोई वैकल्पिक व्यवस्था अबतक नहीं कि गई है। जिससे कि स्वास्थ्यकर्मियों और मरीजो के परिजनों की जानमाल की रक्षा की जा सके। क्या सम्बंधित विभाग किसी बड़ी घटना होने का इंतज़ार कर रही है?? तब जाकर चिर निंद्रा विभाग की टूटेगी !!