जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
लगातार झमाझम बारिश से बगहा वाल्मीकिनगर मुख्य पथ पर गिरा पेड़ आवागमन लगभग पांच घंटे रहा बाधित
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। वीटीआर परिग्रहण क्षेत्र में लगातार रुक रुक के पिछले 24 घंटे से बारिश हो रही है। जिससे गर्मी से तो लोगों को राहत मिली है लेकिन कई पेड़ जड़ों से उखड़ कर जमीदोज हो रहे है।
बस ड्राइवर जवाहिर ने बताया कि बुधवार की सुबह 5 बजे हरदिया चांती के समीप विशालकाय पेड़ बगहा वाल्मीकिनगर मुख्य सड़क पर गिर गया। जिससे करीब 5 घंटे यातायात आवागवन बाधित रही। वन विभाग कर्मियों ने भारी मशक्कत कर पेड़ को काटकर रास्ते से हटा दिया गया है। जिससे आवागवन फिर सुचारू बहाल हो गई है।