AMIT LEKH

Post: जहरीली शराब कांड को लेकर एसपी के बाद डीएम ने की बड़ी कार्रवाई

जहरीली शराब कांड को लेकर एसपी के बाद डीएम ने की बड़ी कार्रवाई

वही जिला प्रशासन लगातार लापरवाही को लेकर करवाई में जुटी है। एसपी के बाद डीएम ने भी बड़ी करवाई करते हुए उत्पाद विभाग के सात पदाधिकारियो से करवाई को लेकर स्पष्टीकरण का मांग किया है

हमारे जिला ब्यूरो रामबालक राम की रिपोर्ट :

– अमिट लेख

मोतिहारी, (पूर्वी चम्पारण)। में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या में लगातार बढ़ रहा है। पिछले तीन दिनों में 41 लोगों के मरने से जिले में सनसनी फैल गयी है। जबकि मोतिहारी सदर अस्पताल में 18 लोगों का इलाज किया जा रहा है ,तो मोतिहारी नगर के विभिन्न निजी अस्पतालों में 14 लोग भर्ती है।

इस बीच जिला प्रशासन ने जहरीली शराब पीने से 27 लोगो के मरने की पुष्टि किया है। साथ ही पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई शुरु किया है। एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने पहले चार और फिर नौ चौकीदारों को निलम्बित करने के बाद एन्टी लिकर फोर्स के दो एएसआई को निलम्बित किया और फिर कल रविवार की देर शाम प्रभावित पांच थानों के थानाध्यक्षों को निलम्बित किया है। मौते के लगातार जारी सिलसिला के बीच राजनीतिक तापमान चरम पर है। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पश्चिमी चम्पारण के सांसद डॉ संजय जायसवाल, पप्पू यादव, सांसद राधामोहन सिंह दल-बल के साथ सदर अस्पताल सहित प्रभावित गांवों का दौरा कर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सान्त्वना दिया। वही जिला प्रशासन लगातार लापरवाही को लेकर करवाई में जुटी है। एसपी के बाद डीएम ने भी बड़ी करवाई करते हुए उत्पाद विभाग के सात पदाधिकारियो से करवाई को लेकर स्पष्टीकरण का मांग किया है। जिला प्रशासन ने सोमवार देर शाम प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि हरसिद्धि ,तुरकौलिया, पहाडपुर, रघुनाथपुर, सुगौली थाना क्षेत्र में लगातार लोगो की संदिग्ध स्थिति में मौत हो रही है। ग्रामीणों के अनुसार जहरीली शराब पीने से मौत का कारण बताया जा रहा है। इस घटना को लेकर एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बड़ी करवाई करते हुए शनिवर की शाम प्रभावित 5 थानेदार,9 चौकीदार व 2 ALTF के पदाधिकारी को निलंबित कर दिया गया। वही रविवार को पुलिस उप महानिरीक्षक मधनिषेध मानवजीत सिंह ढिल्लो बेतिया डीआईजी जयंत कांत के निरीक्षण व समीक्षा किया गया। समीक्षा के बाद सभी डीएसपी व इंस्पेक्टर को सख्त निर्देश दिया गया। अबतक 27 लोगो की सन्दिग्ध परिस्थिति में मौत की पुष्टि जिला प्रशासन द्वारा किया गया। जिसमे 9 का पोस्टमार्टम कराया गया है। वही तीन दिनों में पुलिस ने 174 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। साथ हीं पुलिस ने लगभग 1800 लीटर देशी शराब व 50 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। 2200 लीटर अर्धनिर्मित शराब को विनष्ट किया है। वही डीएम ने बड़ी करवाई करते हुए उत्पाद विभाग के 7 अधिकारियों से काररवाई को लेकर स्पष्टीकरण की मांग किया है। डीएम कीकाररवाई से हड़कंप मच गया है ।वही डीएम एसपी ने ग्रामीणों से किसी भी विषाक्त पदार्थ का सेवन नही करने की अपील की गई है।

Comments are closed.

Recent Post