AMIT LEKH

Post: मधुबनी प्रखंड के तमकुहवा में बनी पुलिया पहली बरसात में हुई ध्वस्त

मधुबनी प्रखंड के तमकुहवा में बनी पुलिया पहली बरसात में हुई ध्वस्त

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

बगहा एसपी कार्यालय हुआ पानी-पानी नगरपरिषद की पहली बरसात में ही खुली पोल

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। बगहा के मधुबनी प्रखंड अंतर्गत तमकुहवा में बना पुलिया और सड़क मॉनसून की पहली बरसात में ही ध्वस्त हो गया है। जिसको लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

फोटो : नसीम खान “क्या”

वहीं बगहा एसपी कार्यालय परिसर भी पहली बरसात में जलमग्न हो गया है। इस वाक्ये ने बगहा नगरपरिषद की पोल खोल दी है। बताया जा रहा है की छः माह पूर्व ही प्रमुख निधि से तकरीबन 6 लाख की लागत से ब्रह्मस्थान के समीप होम पाइप लाइन पुलिया और पीसीसी सड़क का निर्माण हुआ था। लेकिन लगातार दो दिनों से हो रही बारिश में सड़क और पुलिया दोनों ध्वस्त हो गया है।

जहां ग्रामीण इस कराए गए कार्य में लापरवाही का आरोप लगाकर वरीय अधिकारियों से जांच कराने की मांग कर रहे हैं वहीं मधुबनी बीडीओ राजेश भूषण का कहना है की लगातार हो रही बारिश से सड़क के नीचे की मिट्टी बह गई होगी और यह ध्वस्त हो गया होगा। फिर भी जेई से जानकारी लेकर इसकी जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

Recent Post